मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में नौवीं में नामांकन के लिए अभिभावकों से अवैध वसूली हो रही है। उनसे प्रति बच्चा एक हजार रुपये तक लिया जा रहा है। यही नहीं, ऑनबोर्डिंग के नाम पर शिक्षा विभाग के कार्यालय में शिक्षकों से 1500 रुपये लिया जा रहा है। शिक्षा कार्यालय से लेकर स्कूलों तक में हो रही इस अवैध वसूली की राज्य मुख्यालय से शिकायत की गई है। जिले के औराई, मीनापुर, कटरा, साहेबगंज प्रखंड में सबसे अधिक वसूली के मामले सामने आए हैं। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी नामांकन को लेकर वसूली की शिकायत की गई है। शहर के कई स्कूल ऐसे हैं जहां के अभिभावकों ने इसको लेकर मुख्यालय को आवेदन दिया है। शिकायत के बाद राज्यस्तर से अवैध वसूली वाले मामलों की सूची विभाग को भेजी गई है। डीईओ को इन मामलों पर कार्रवाई का आदेश दिया गय...