सहरसा, जनवरी 12 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा एवं सम्मानजनक सेवा शर्तों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ, जिला इकाई सहरसा का गठन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। संपन्न बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सामूहिक संकल्प लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ विकास कुमार को जिला अध्यक्ष चुना गया। वहीं रोहित कुमार एवं अमित झा को जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु को जिला सचिव, रीना कुमारी व गौतम कुमार को सह सचिव तथा विकास कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संगठन मंत्री के रूप में आलोक कुमार और सह संगठन मंत्री के रूप में शिव शंकर व विनीता कुमारी का चयन ह...