समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- समस्तीपुर। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार सरकार ने डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता से समस्तीपुर जिले में बीपीएसी परीक्षा अंतर्गत पहले चरण, दूसरे चरण व तीसरे चरण अन्तर्गत नियुक्त तथा वर्तमान में कार्यरत विद्यालय अध्यापकों के निर्धारित अहर्ता की जांच की अद्यतन स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है। विभाग ने डीईओ को रिपोर्ट देने के लिए एक खास फार्मेट भेजा है। जारी निर्देश में डीईओ से कहा गया है, कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवाशर्त नियमावली 2023 (यथासंशोधित) के नियम-9 में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए प्रावधान उल्लिखित है। इस नियम में प्रावधानित है, कि नियुक्ति प्राधिकार का यह दायित्व होगा कि वे नियुक्ति पत्र निर्गत करने के पूर्व शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण प...