आरा, फरवरी 24 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी विभाग को देने से पूर्व ई-शिक्षा कोष पोर्टल से करना होगा। इस संबंध में डीईओ ने सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को दिया है। सभी हेडमास्टरों से कहा गया है कि अपने स्कूल की अनुपस्थिति विवरणी देते समय ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी शिक्षकों की दर्ज उपस्थिति का ब्योरा भी संलग्न करेंगे। बीईओ ई-शिक्षा कोष पोर्टल से मिले शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी को संज्ञान में रखकर ही शिक्षकों का वेतन बिल डीपीओ स्थापना को भेजेंगे। किसी तकनीकी समस्या के कारण अगर ई-शिक्षा कोष पोर्टली पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है, तो बीईओ की ओर से इस पर संज्ञान लिया जायेगा। डीपीओ स्थापना वेतन भुगतान करते समय सभी बीईओ से अनुपस्थिति...