भभुआ, दिसम्बर 26 -- डीईओ, प्राचार्य और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को जारी की गई सूचना प्रशिक्षण के लिए नामित शिक्षकों का नामांकन हटाने का दिया निर्देश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार राज्य शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित कर दिया है। विभाग के निदेशक द्वारा सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य तथा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान व संबंधित शिक्षकों को जानकारी दी गई है कि 29 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाला शिक्षकों का प्रशिक्षण स्थगित रहेगा। इस संबंध में विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि सभी संबंधित समय रहते अवगत हो सकें। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवधि में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण स्थगित किए जाने के पीछे प्रश...