हरदोई, दिसम्बर 15 -- हरदोई। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कार्यालय पर जनपदीय कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष सुनीता त्यागी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार, वार्षिक जनपदीय अधिवेशन के आयोजन एवं शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 22 दिसम्बर को जनपदीय अधिवेशन का आयोजन प्रातः 10 बजे से गांधी भवन में होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन को भव्य रूप देने के लिए सभी विकासखंडों के सहयोग से कार्यक्रम होगा। इसकी व्यवस्थाओं के लिए एक टीम का गठन हुआ है। ऑनलाइन उपस्थिति आदेश को मनमानी करार देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के साथ हुई बैठक में संघ द्वारा स्पष्ट किया गया था कि जब तक शिक्षकों को उपार्जित अवकाश सहित अन्य लंबित समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक प्रदेश का शिक्षक ऑनलाइ...