मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। जिले के सरकारी स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों का सामंजन नहीं होने से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि कहीं छात्र रसायन विज्ञान पढ़ने को शिक्षक का इंतजार कर रहे हैं तो कहीं शिक्षक को बच्चों के स्कूल में आने की दरकार है। किसी स्कूल में 150 बच्चों के लिए एक शिक्षक तो कहीं 100 बच्चों पर आठ शिक्षक हैं। स्थानांतरण के बाद भी जिले के दर्जनों स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। छात्र-छात्राएं संबंधित विषयों को पढ़ने के लिए शिक्षक की बाट जोह रहे हैं। दूसरी तरफ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां संबंधित विषय में बच्चे नामांकित ही नहीं हैं, मगर वहां दो-दो शिक्षक नियुक्त हैं। शिक्षकों की मांग है कि सही समायोजन हो तो बच्चों व शिक्षकों की परेशानी दूर होगी। मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थ...