जमशेदपुर, मई 18 -- राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से शनिवार को नोटिस जारी किया गया। स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। शिक्षकों द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उनके आवेदनों का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 20 जून तक किया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा स्थापना समिति की स्वीकृति और राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाइन अग्रसारण की प्रक्रिया 21 जून से 5 जुलाई तक पूरी की जाएगी। सभी शिक्षक-प्रधानाध्यापक टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे। शनिवार को ही झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (पूर्वी सिंहभ...