विकासनगर, अगस्त 25 -- बीते एक सप्ताह से चॉकडाउन हड़ताल पर चल रहे शिक्षकों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि मौसम के मिजाज को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया था। शिक्षकों ने सुबह ही चकराता, कालसी, विकासनगर और सहसपुर के खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यालय पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। खंड शिक्षाधिकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया है। इससे उनमें आक्रोश है। कहा कि शिक्षकों की ये हड़ताल सिर्फ एक प्रारंभिक कदम है, उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो भविष्य में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को वादा पूरा करना चाहिए ताकि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी के साथ स्कूलों में बच्...