कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। स्थापना समिति सॉफ्टवेयर आधारित नई व्यवस्था के तहत जिले में शिक्षकों का प्रखंड और विद्यालय आवंटन तय करेगी। विभागीय निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया दो चरणों में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारियों को भेजी गई मार्गदर्शिका में कहा गया है कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से तीन-तीन जिलों का विकल्प पहले ही प्राप्त किया जा चुका है। इन विकल्पों और जिलों में उपलब्ध कक्षावार व विषयवार रिक्ति को ध्यान में रखते हुए सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों का जिलावार आवंटन पूरा कर लिया गया है। दूसरा चरण शुरू अ...