गढ़वा, सितम्बर 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय आरकेवीएस बीएड कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार पांडेय थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय व अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय ने कहा कि शिक्षक का कोई स्थान नहीं ले सकता है। उनका सम्मान समाज में सर्वोपरि है। आज जो भी विकास की किरण दिखाई दे रही है वह शिक्षकों का योगदान है। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सुशील कुमार केशरी के द्वारा आगत शिक्षकों, निदेशकों एवं प्राचार्य का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया गया। समिति के संयुक्त सचिव संजय सोनी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रक...