मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि की सीनेट सदस्य डॉ. साजिदा अंजुम ने राज्य सरकार से शिक्षकों का वेतन समय से जारी करने की मांग की है। रविवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिलने पर उनको कई तरह की परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनकी ही अनदेखी की जाती है। बताया कि सीनेट की बैठक में भी उन्होंने शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। कहा कि विवि में महिलाओं के लिए पालनाघर होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...