देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बीएसए से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों ने अपार आईडी का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर शिक्षकों का वेतन रोकने को नियम विरुद्ध बताया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहाकि जिले के 271 शिक्षकों का उनके विद्यालय के बच्चों का अपार आईडी का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर उनका वेतन बाधित करने का आदेश दिया गया है। यह नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहाकि महानिदेशक ने वेतन बाधित करने को दंड प्रक्रिया का हिस्सा नहीं माना है। समय समय पर उच्च न्यायालयों ने भी कर्मचारियों का वेतन बाधित नहीं करने का निर्णय सुनाया है। जिलाध्यक्ष ने अपार आईडी की समय सीमा बढ़ाने और बाधित वेतन को तत्काल जारी करने की मांग की। साथ ही शिक्षकों का चयन वेतनमान शीघ्रातिशीघ्र लागू करने की मांग की। ज्ञाप...