गोपालगंज, फरवरी 27 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन पिछले चार महीने से नहीं मिला है। इनका वेतन भुगतान नियमित किया जाए। उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यालय मंत्री नवनीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। कहा गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस मूलभूत मांग में बिहार के विश्वविद्यालयों के सभी कर्मियों के साथ खड़ी है। बिहार सरकार के साथ साथ विश्वविद्यालयों से अपील करती है कि फरवरी माह तक का बकाया वेतन अविलंब जारी करें। इस समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर अभाविप शिक्षकों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...