फरीदाबाद, अक्टूबर 1 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक हुई। इसमें 13 शिकायतें रखी गईं। इनमें से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। बैठक में एक निजी विद्यालय द्वारा शिक्षकों को लंबे समय से वेतन न देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया गया। दस शिकायतों का मौके पर समाधान जिला सचिवालय में हुई बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। गुरुग्राम निवासी मुकुल वत्स, आली ब्राह्मण निवासी महर्षि दुर्वासा, दीघोट निवासी प्रताप फौजी सहित कई लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें से 13 में से 10 का तुरंत निपटारा कर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शेष शिकायतों की जांच कर जल्द समाध...