शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद केद यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित होने के बाद परीक्षा के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। परिषद के सचिव ने डीआईओएस के माध्यम जिले के सभी केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों और मूल्यांकन परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने को सभी प्रधानाचार्यों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। सचिव ने निर्दश जारी करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का अद्यतन विवरण परिषद की वेबसाइट पर समय से अपलोड कर दें। तथा इस कार्य को एक बार पुनः पूर्ण सतर्कता एवं गहनता से जांच कर ली जाए। विशेष रूप से शिक्षक का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अर्ह...