लातेहार, नवम्बर 30 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सदर अस्पताल परिसर में रविवार को शिक्षकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। रांची के मोहराबाद मैदान में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जिले में जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने हेतु शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट और फिटनेस रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी थी। इसी कारण सुबह से ही बड़ी संख्या में शिक्षक सिविल सर्जन कार्यालय तथा अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर लाइन में खड़े नजर आए। रविवार होने के बावजूद चिकित्सा टीम को शिक्षकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने आवश्यक जांच कार्य समय पर संपन्न करने का प्रयास किया। शिक्षकों ने बताया कि नियुक्ति के बाद जल्द से जल्द जॉइनिंग पूरी करने के लिए मेडिकल परीक्षण कराना जरूरी है, इसलिए सभी एक साथ अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...