मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें विभाग के अतिथि शिक्षक डॉ. राजेश्वर को विदाई दी गई तथा नई प्राध्यापिका ममता रॉय एवं इंद्राणी रॉय का औपचारिक स्वागत किया गया। साथ ही स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रूपा कुमारी, डॉ. आईदा केरकेट्टा और डॉ. शीरीं हयात एवं वि‌द्यार्थियों ने डॉ. राजेश्वर द्वारा विभाग को दिए गए लंबे शैक्षणिक योगदान, उनके अनुशासित कार्यप्रणाली, सरल स्वभाव और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण को स्मरण किया। विभाग ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं दीं। इसके साथ ही विभाग में नई ...