पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के बनमनखी और धमदाहा सहित अन्य प्रखंडों में प्रखंड प्रशासन द्वारा 15 सितंबर को प्रधानमंत्री की सभा में जीविका दीदियों को बस से ले जाने हेतु शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो शिक्षकों के मान सम्मान के खिलाफ है। बिहार संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि कई माहिला शिक्षिका को भी इस कार्य में लगाया गया है। जबकि महिला शिक्षिकाओं का जितिया पर्व है और इसके लिए उस दिन विद्यालय में अवकाश भी है। ऐसे में महिला शिक्षिकाओं को बहुत परेशानी होगी। इस तरह की प्रतिनियुक्ति से शिक्षक समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। भदौरिया ने बताया कि बिहार संयुक्त शिक्षक संघ शिक्षकों को ऐसे गैर शैक्षणिक कार्य से तुरंत मुक्त करने की मांग विभाग से करता है। इसको लेकर संघ द्...