टिहरी, अगस्त 25 -- प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, स्थानांतरण प्रक्रिया समेत कई ज्वलंत मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने अपने-अपने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को ज्ञापन भेजकर अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलवर रावत एवं मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने बताया कि पूर्व निर्धारित चाकडाउन हड़ताल के बाद सोमवार को शिक्षकों ने बीईओ कार्यालयों पर धरना देकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, जिससे वे मजबूरन मध्य शैक्षणिक सत्र और बारिश के मौसम के बावजूद भी आंदोलन पर उतर आए हैं। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर नरेंद्रनगर में प्रस्तावित धरना-प्रदर...