पौड़ी, अगस्त 25 -- राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड प्रांतीय नेतृत्व के आह्वन पर बीरोंखाल शिक्षक संघ ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीरोंखाल में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं बीरोंखाल जेष्ठ प्रमुख कुलदीप सिहं नेगी भी शिक्षकों को अपना सर्मथन दिया। राजकीय शिक्षक संघ बीरोंखाल ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक सरकार से काफी समय से मांग करते आ रहे हैं कि प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्तियों को निरस्त कर पदोन्नति के माध्यम से प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की जाय। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कुलदीप गौड़, कुलदीप बिष्ट, सतेन्द्र सिंह रावत, राजेश कुकरेती, नीता गिरी, प्रेरणा नेगी, प्रवीन चौहान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...