लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन करीब ढाई बजे तक चला। शिक्षक नेताओं ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की वहीं स्कूलों के निरीक्षण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने यह भी कहा कि स्कूल खुलते ही कई निरीक्षणकर्ता निरीक्षण को पहुंच जाते हैं। संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया। धरना को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद तैनात शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक करने क...