देहरादून, अगस्त 25 -- प्रदेशभर में सोमवार को माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के दफ्तर में धरना-प्रदर्शन किया। अब कल बुधवार को जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन की तैयारी है। इधर, राजकीय शिक्षक संघ ने विभागीय प्रशिक्षण के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं से भी शिक्षकों के अलग रहने का ऐलान किया है। हड़ताल के व्यापक असर के बीच शिक्षा महानिदेशक ने देहरादून में शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों से वार्ता भी की, लेकिन संघ ने बिना मांगों को माने पीछे हटने से इंकार कर दिया। प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति के साथ विभागीय भर्ती परीक्षा स्थगित करने और अन्य मांगों को लेकर पिछले आठ दिन से माध्यमिक शिक्षक चॉक डाउनहड़ताल पर हैं। प्रदेशभर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन के लिए शिक्षक ...