मैनपुरी, अगस्त 13 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को यदुवीर नरायण दुबे की अध्यक्षता में स्काउट भवन में आयोजित हुई। जिसमें तय किया गया कि 20 अगस्त को विभिन्न मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। डीआईओएस के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बैठक में प्रांतीय सदस्य कृष्णानंद दुबे ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। पूर्व से स्थापित व्यवस्थाओं को समाप्त किया जा रहा। जिलाध्यक्ष यदुवीर नरायन दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमतीकरण, वेतन भुगतान, ऑफलाइन ट्रांसफर का आदेश जारी करना, वित्तविहीन के अंशकालिक शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा जाएगा। धरना में अधिक से अधिक शिक्षकों से भा...