मधुबनी, मार्च 8 -- मधुबनी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) नरार में जिले के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हो गया। मौके पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक सज्जन आर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिक्षकों से प्रशिक्षण को लेकर बात की। निदेशक ने मधुबनी जिले में बहुत सारे शिक्षकों को पिछले दस साल से एक भी प्रशिक्षण नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि जो लोग एक बार भी प्रशिक्षण नहीं लिये हैं पहले उन्हे प्रशिक्षित करें। मौके पर नरार डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ.रत्नेश कुमार रत्न, प्रशिक्षण प्रभारी हरेंद्र राम, व्याख्याता डॉ. अमृता श्री , व्याख्याता गणेश पासवान, व्याख्याता गिरधारी राम , व्याख्याता गंगेश कुमार झा ,व्याख्याता नंदलाल, आरपी अवधेश कुम...