मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों के अगले सप्ताह से होनेवाले पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। इसके आलोक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। प्रशिक्षण 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक होना था। बीईओ को निर्देश दिया गया है कि वैसे शिक्षक-शिक्षिका, जिन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थानों से टैग कर दिया गया था, उन्हें सूचना दे दी जाए कि अब अनटैग कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...