सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- भनवापुर। बीआरसी सभागार में पांच दिवसीय फाउंडेशन लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौथे चरण में दो बैचों में कुल 100 अध्यापकों को प्रशिक्षक प्रदीप राय, मृत्युंजय सिंह, मनोज द्विवेदी, केके मिश्र, विष्णुकांत दुबे ने अपने अपने विषय में प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जो भी यहां आए हैं उन्हें शिक्षण कार्य में काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आबिद रिजवी, अरुण चतुर्वेदी, जितेंद्र पांडेय, गोपेश दुबे, रश्मि द्विवेदी, ऋचा श्रीवास्तव, वंदना, प्रेमलता, अरुण, सरोज, विनय कटियार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...