आरा, नवम्बर 15 -- आरा, हिप्र.। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत कक्षा छह से आठ के विज्ञान व गणित के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 17 से 21 तक दिया जायेगा। बिहिया के पीटीईसी व डायट पिरौटा में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत कक्षा छह से आठ के विज्ञान व गणित के नामित शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान से टैगर किया गया है। इसे सभी संबंधित कक्षा छह से आठ के विज्ञान व गणित के शिक्षक अपने लॉगिन के माध्यम से देख सकते हैं। पीटीईसी बिहिया में 193 शिक्षक प्रशिक्षण लेंगे। इसमें आरा के एक, कोईलवर के 11, उदवंतनगर के 35, शाहपुर के 37, पीरो के 37, सहार के 25, तरारी के 20, संदेश के 25 व गड़हनी के दो शिक्षक शामिल होंगे। वहीं डायट पिरौटा में 240 शिक्षक प्रशिक्षण ...