पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शिक्षकों का दस विकल्पों के अन्दर ही स्थानांतरण करने की मांग मुखर हो रही है। भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने शिक्षकों के साथ ट्रान्सफर के नाम पर सरकार द्वारा अन्याय किये जाने की सरकारी नीतियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण हेतु दस विकल्प मांगा गया था। परंतु स्थानांतरण सभी दस विकल्पों से बाहर और वर्तमान पदस्थापन से भी काफी दूर कर दिया गया है। परिणामस्वरूप यह स्थानांतरण शिक्षकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। सरकार द्वारा इस गलत नीति अपनाये जाने के कारण शिक्षकों में काफी रोष है। यदि शिक्षकों के साथ कष्टमय और विपरीत परिस्थिति उत्पन्न किया जाएगा तो इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पड़ेगा। पीड़ित शिक्षकों से अच्छी पढ़ाई की आश...