मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों का दर्जा तो बदला, लेकिन तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। 56 हजार शिक्षकों को मई से वेतन का इंतजार है। वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षकों को उधार लेना पड़ रहा है। मुजफ्फरपुर समेत अलग-अलग जिलों में शिक्षक इसको लेकर शिक्षा विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। जिले समेत सूबे में विशिष्ट शिक्षक और बीपीएससी तीसरे चरण के शिक्षकों का यह मामला है। सूबे में इन शिक्षकों की संख्या 59 हजार है। इनमें से ढाई हजार शिक्षकों को ही मई और जून का वेतन मिला है। वहीं, अब तक 20275 शिक्षकों का ही एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग हुआ है। शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने में मुजफ्फरपुर समेत 18 जिले शून्य वाली स्थिति में है। सबसे अधिक ऑनबोर्डिंग शिवहर जिले में, मुजफ्फरपुर में 43 फीसदी का हो पाया शिक्षा विभाग ...