सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा तीन में सम्मिलित शिक्षकों का थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक सत्यापन को लेकर दो दिवसीय विशेष शिविर शुरु। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पूराने भवन में आयोजित शिविर के पहले दिन सोमवार को बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए नौ प्रखंडो के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। शिविर में करीब 267 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें करीब 50 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन का ऑनलाइन बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका। जिसे अगले दिन पुन: प्रयास कर मौका देने की बात कही गई। स्थापना डीपीओ मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मी समेत व संभाग प्रभारी मनीष भूषण सक्षमता तीन परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों...