कटिहार, सितम्बर 22 -- समेली,एक संवाददाता। बीआरसी में तीन दिवसीय गैर आवासीय समावेशी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ पंकज कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया। बीडीओ सह बीईओ सत्येंद्र सिंह ने बीआरसी भवन पहुंचकर समावेशी प्रशिक्षण की जांच की। जिसमें शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिया गया । समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न विभिन्न स्कूलों के कुल 50 शिक्षक ने भाग लिया । प्रशिक्षक रामसूरत एवं रंजीत कुमार झा ने शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की जरूरत को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से पढ़ने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी गई । प्रशिक्षक रामसूरत ने कहा यह प्रशिक्षण शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व को समझने व कक्षा में से लागू करने के लिए सशक्त बनाएगा इसे दिव्यांग छात्रों ...