गोपालगंज, सितम्बर 10 -- कुचायकोट। बीआरसी परिसर में चल रहा तीन दिवसीय समावेशी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर बीईओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक वही सफल होता है, जो सीखी हुई बातों को बच्चों तक सहज रूप से पहुंचा सके। उन्होंने प्रशिक्षण को शिक्षकों के लिए उपयोगी बताते हुए इसे कक्षा-कक्ष में व्यवहार में लाने पर बल दिया। समारोह में कृपाशंकर पांडेय, हरिलाल चौहान, फहीम अहमद, पूजा पांडेय, अवधेश सिंह, दिलीप सिंह, संदीप कुमार राय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...