श्रावस्ती, दिसम्बर 24 -- श्रावस्ती। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। समापन पर डायट में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतिम दिन समापन सत्र में डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण से शिक्षकों की शिक्षण शैली अधिक प्रभावी, रोचक और गतिविधि-आधारित होगी, जिससे विद्यार्थियों की विषयगत दक्षता सुदृढ़ होगी और उनमें लोकतांत्रिक दृष्टिकोण, ऐतिहासिक एवं नागरिक बोध, संवैधानिक मूल्य, सामाजिक चेतना एवं समसामयिक समझ, भौगोलिक एवं पर्यावरणीय संवेदनशीलता, भारतीयता एवं राष्ट...