दुमका, नवम्बर 21 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया मध्य विद्यालय में गुरुवार को टीचर नीड असेसमेंट की परीक्षा का अंतिम व तीसरा दिन प्रखंड क्षेत्र के कुल 240 शिक्षकों ने भाग लिए। इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ उषा किरण हांसदा ने बताया कि जंहा मंगलवार को उक्त परीक्षा में दो पाली के पहले पाली में कुल 125 एवं दूसरे पाली में 115 शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने आगे बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 572 शिक्षकों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना था। परंतु 554 शिक्षकों ने ही परीक्षा दी। प रीक्षा मोबाइल के माध्यम से हुई। आगे बताया कि इसमें शिक्षकों की गुणवत्ता की आकलन किया जाना है कि शिक्षक किस विषय मे कमजोर है ताकि बेहतर किया जा सके। मौके पर बीपीओ उषा किरण के अलावे शिक्षा विभाग के साहजहां अंसारी, मुमेश कुमार, सुनील कुमार, सोनी कुमारी, राजेश कुमार , मिथ...