गोपालगंज, अगस्त 28 -- भोरे। एक संवाददाता समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंडस्तरीय नोडल शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय भोरे में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण का लक्ष्य दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण में 40 शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की ज़रूरतों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण का संचालन बीआरपी कमलेश मिश्रा और कमलेश प्रसाद गुप्ता ने किया गया। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के महत्व को समझाने और कक्षा में इसे लागू करने के लिए सशक्त बनाएगा। इससे दिव्यांग छात्रों के लिए एक बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार होगा। मौके...