हाजीपुर, सितम्बर 9 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। बिहार शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अभियान की समावेशी शिक्षा अंतर्गत सामान्य शिक्षकों का द्वितीय बैच की तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुस्तफापुर में सोमवार को प्रारंभ किया गया। उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सेराजुल हक फैजी के संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी विद्यालय से आए हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का स्वागत अपने विद्यालय में किया तथा बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ विद्यालय में एक साथ शिक्षा देना है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार मौर्य ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में नोडल शिक्षक तैयार करना है। जिससे दिव्यांग...