अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने सोमवार को शिक्षकों की योग्यता के प्रति दिए गए निर्णय एवं निर्देश के संदर्भ में प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। शिक्षक संघ ने उक्त निर्णय से शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई कुछ व्यावहारिक व नीतिगत समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान करने की मांग की। संघ जिलाध्यक्ष नखराज सिंह यादव ने कहा कि विभाग में शिक्षकों की भर्तियां अलग-अलग समय पर अलग-अलग मानक पर की गई हैं। भर्ती के मानक पूरा करने वाले शिक्षकों को वरीयता के आधार पर सेवा में लिया गया। कुछ भर्ती में नियुक्त शिक्षक टीईटी परीक्षा देने के लिए आवश्यक योग्यता नहीं रखते। निर्णय से शिक्षक साथी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।...