आरा, जुलाई 22 -- शाहपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में 22 से 25 जुलाई तक गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में बाहर के बच्चे अनामांकित न रहें, इसे लेकर यह शिविर संचालित किया जा रहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि 73 प्रशिक्षु प्रतिभागियों को दो ट्रेनर वरूण कुमार ओझा और कुमार पंकज की ओर से पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि विद्यालय से बाहर के बच्चों को नामांकित कर शिक्षा दी जाए, ताकि कोई बच्चा अनामांकित न रहे। शिविर में जिला सभांग प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, लेखापाल सुशील कुमार विक्रांत, विनित श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक व गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे...