लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने को लेकर चल रहा काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य गुरुवार को भी जारी रहा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय का कहना है कि जब तक टीईटी अनिवार्यता संबधी आदेश को वापस लिए जाने को लेकर यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक यह अव्यावहारिक आदेश वापस नहीं लिया जाएगा। सभी शिक्षक सेवा सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। शिक्षकों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...