देहरादून, सितम्बर 27 -- राजकीय शिक्षक संघ अब कार्यदिवस पर आंदोलन नहीं करेगा। स्कूलों में पढ़ाने के साथ ही सोमवार से वह प्रधानाचार्य का प्रभार संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि छुट्टी के दिन शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। आज शिक्षक संघ श्रीनगर में भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने की मांग को लेकर रैली निकालने जा रहा है। वहीं, भर्ती समर्थक शिक्षकों ने भी भर्ती के समर्थन में आंदोलन की रणनीति अख्तियार कर ली है। हाईकोर्ट के आदेशों और शासन स्तर पर शुक्रवार हुई वार्ता के बाद राजकीय शिक्षक संघ ने आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया। प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि हमारी मांगों का कोर्ट ने संज्ञान लिया है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, इसलिए कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए शिक्षक संघ कार्यदिवस पर किए जा रहे आंदोलन को स्थगित कर रहा है। उन्हो...