लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के लिए विद्यालयों के नामित शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि स्कूल के बाहर रह गए या नामांकन लेने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छात्र-छात्राओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित नामित शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे पूरे प्रशिक्षण में उपस्थित रहें और प्रशिक्षण की सभी बारीकियों को गंभीरता से समझे, ताकि केंद्रों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जा सके। मास्टर ट्रेनर मुनीन्द्र झा ने बताया कि केंद्र शुरू होने के त...