अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नें जिला कार्य समिति के सदस्यों, ब्लॉक इकाइयों तथा संघर्ष समितियां के साथ गूगल मीटिंग की। 30 जून को 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के ग्राम प्रधान,प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा अभिभावकों की बैठक में लिया जाएगा। संगठन के प्रांतीय ऑडिटर व जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि शासनादेश में अभिभावकों की सहमति से पेयरिंग किए जाने का निर्देश है। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इसके विपरीत बिना अभिभावकों की सहमति से पेयरिंग की जा रही है, अथवा शिक्षकों पर दबाव डालकर प्रस्ताव पर उनके और अभिवावकों के हस्ताक्षर करने पर विवश किया जा रहा। ऐसा न करने पर शिक्षकों के उत्पीड़न किए जाने की बात संज्ञान में आ रही है। इस प्रकार के किसी भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे खंड...