देहरादून, सितम्बर 19 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों के 624 औरबालिका इंटर कॉलेज की 68 प्रधानाचार्यों के लिए 22 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। राजकीय शिक्षक संघ ने इस कदम निंदा करते हुए शिक्षा मंत्री के खिलाफ सीधे मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को खून से लिखे पोस्टकार्ड भेजने के साथ ही शिक्षा मंत्री के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। राजकीय शिक्षक संघ की शुक्रवार को ऑनलाइन आपात बैठक हुई। प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती की विज्ञप्ति को राजकीय शिक्षक संघ के बहुसंख्यक शिक्षकों के हितों के खिलाफ करार देते हुए निंदा की गई। संघ ने आरोप लगाय...