विकासनगर, सितम्बर 5 -- शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों, शिक्षकों ने बीईओ कार्यालय पर उपहास कार्यक्रम रखकर धरना दिया। इस दौरन कर्मचारियों नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक विकासनगर की अध्यक्ष मधु पटवाल ने कहा कि यह जन-जन की लड़ाई है। यह कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। तभी सरकार झुकेगी। सभा की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद बैठे पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पेंशन के लिए सरकार के द...