अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा एनएमओपीएस के बैनर तले पहलगाम शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षकों और कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकाला। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की। अल्मोड़ा में गुरुवार को विभिन्न विभागों के कार्मिक चौघानपाटा में एकजुट हुए। चौघानपाटा से माल रोड होते हुए शिखर तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। यहां कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा, जिला संयोजक मनोज कुमार जोशी, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, जिला कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, डीके जोशी, आनंद पाटनी, महेंद्र गुसाईं, ...