प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को फार्म 16 निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय में वित्त नियंत्रक (माध्यमिक) मदन लाल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों के वित्त एवं लेखाधिकारियों को फार्म 16 निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए 76 लाख रुपये इस प्रतिबंध के साथ आवंटित किया है कि अनियमित, गलत या दोहरा भुगतान न होने पाए एवं नियमानुसार तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...