गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह। झारखंड प्लस टू जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव ऋषिकांत सिन्हा ने किया। बैठक में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे शनिवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल डीईओ से मिलकर समस्याओं के निदान की मांग करेगा। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पीजीटी शिक्षकों को वरीय वेतनमान लाभ हेतु प्रस्ताव निदेशक को भेजने, स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आश्रितों के आवेदनों को अनुमोदित करने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत सरकारी शिक्षकों को तीसरे शनिवार को कार्य करने के बदले क्षतिपूरक अवकाश देने, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्याल...