कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में जिलेभर के विद्यालयों में सोमवार को हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंच संकल्प शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा लिये गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर में प्रार्थना सभा में शामिल होकर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने पंच संकल्प को दोहराया। पीएम श्री विद्यालय अमिरसा व पीएमश्री विद्यालय जलालपुर बोरियो में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मनाया गया। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज चायल में कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ किया गया। प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में कार्यक्रम पूरे उत्साह से मनाया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि देश के सबसे बड़े शिक्षक संगठन अखिल भार...