गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर। डीडीयू के विधि विभाग और नियंता मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 18 अगस्त तक मनाए जा रहे एंटी रैगिंग सप्ताह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एंटी रैगिंग पर पोस्टर भी प्रदर्शित किया गया। विधि विभाग के सभी शिक्षक, विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग की शपथ विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. जितेंद्र मिश्र ने दिलाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिट के पूर्व कुलपति प्रो चन्द्रशेखर, प्रो. अहमद नसीम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वेद प्रकाश राय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुहम्मद अंसार आलम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...